PM मोदी से मिलकर अभिभूत हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज, सिर चढ़कर बोला 'नमो का जादू', जानें किसने क्या कहा

PM Modi Australia visit : सेलिब्रिटी चेफ एवं रेस्तरां चलाने वाली सराह टॉड ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार नेता हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरी उनसे मुलाकात हुई। मैंने देखा कि वह वास्तव में अपने देश और लोगों की परवाह करते हैं। पीएम मोदी अविश्वसनीय नेता हैं जो लोगों पर प्रभाव डालते हैं। भारतीय पीएम ने शानदार काम किए हैं।'

ऑस्ट्रेलिया में दिग्गजों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Modi Australia visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में हैं। जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं लेकिन इसके पहले उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों से हुई है। दिग्गजों से उनकी यह मुलाकात काफी दिलचस्प एवं गर्मजोशी वाली रही है। पीएम मोदी का जादू इन हस्तियों के सिर पर चढ़कर बोला है। वे अभिभूत नजर आए हैं।

PM मोदी के व्यक्तित्व में रचनात्मकता- डेनियल मेट

End Of Feed