जंग में सैनिकों की जगह रोबोट होंगे शामिल! ऑस्ट्रेलियाई सेना कर रही टेस्टिंग; 30 दिनों तक बिना रुके कर सकते हैं निगरानी

Robots: जोखिम भरे इलाकों में भविष्य में सैनिकों की जगह पर रोबोट की तैनाती हो सकती है। युद्धक रोबोट में कैमरे और सेंसर लगे हुए हैं, जो बिना रुके हुए बैटरी के माध्यम से 30 दिनों तक निगरानी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेना फिलहाल मानवरहित रोबोट की टेस्टिंग कर रही है।

युद्धक रोबोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • युद्ध के मैदान में सैनिकों की जगह लेंगे रोबोट।
  • मानवरहित रोबोट को GUS नाम दिया गया।
  • जोखिम भरे इलाकों में ले सकते हैं सैनिकों की जगह।
Robots: भविष्य में सैनिकों के स्थान पर रोबोट युद्ध लड़ते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेना ने इसे लेकर कोशिश भी शुरू कर दी है। सेना एक मानवरहित रोबोट का परीक्षण कर रही है, जिसे जीयूएस (ग्राउंड अनक्रूड सिस्टम) नाम दिया गया है। यह जोखिम भरे इलाकों में सैनिकों की जगह ले सकता है।

कौन कर रहा परीक्षण?

ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि रोबोट का परीक्षण पिलबारा रेजिमेंट के सैनिक कर रहे हैं। यह रेजिमेंट ऑस्ट्रेलियाई सेना का रीजनल फोर्स सर्विलांस ग्रुप (RFSC) है।

कहां विकसित हुई योद्धा रोबोट?

मंत्रालय के अनुसार, यह निगरानी रोबोट ऑस्ट्रेलिया में ही विकसित किया गया है। इसमें कैमरे और सेंसर लगे हैं, जो बैटरी के जरिए लगातार 30 दिनों से अधिक समय तक निगरानी कर सकते हैं। बैटरी की क्षमता कम होने पर एक ऑन-बोर्ड तरल ईंधन जनरेटर इसे रिचार्ज करेगा।
End Of Feed