Ayodhya Ram Mandir: ब्रिटेन की संसद में गूंजा जय श्री राम का नारा, राममय माहौल के बीच उत्सव

Ayodhya Ram Mandir: ब्रिटेन के 200 से अधिक हिंदू संगठनों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

ब्रिटेन की संसद में भी राम मंदिर उत्सव की धूम

Ayodhya Ram Mandir: इस समय भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। अमेरिक से लेकर ब्रिटेन तक में उत्सव जारी है। इसी क्रम में ब्रिटेन की संसद में एक कार्यक्रम को आयोजन हुआ, जिस दौरान में जमकर जय श्री राम का नारा लगा। ब्रिटिश सांसद से लेकर अन्य तक राम की भक्ति में डूबे नजर आए।

राममय हुआ हाउस ऑफ कॉमन्स

ब्रिटेन स्थित सनातन संस्था (SSUK) ने ब्रिटिश संसद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। हाउस ऑफ कॉमन्स की दीवारों के भीतर का पूरी तरह से राममय दिखा। कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण भजन से हुई, जिसके बाद एसएसयूके सदस्यों ने काकभुशुण्डि संवाद की प्रस्तुति दी। हैरो के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने राज राजेश्वर गुरु जी और ब्रह्मर्षि आश्रम, हन्सलो के स्वामी सूर्य प्रभा दीदी के साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

End Of Feed