क्या रूस के हमले के बाद क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? उठ रहे सवाल, कजाकिस्तान कर रहा जांच की मांग

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान आखिर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हादसे की जांच की मांग की गई है। रायटर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कजाकिस्तान में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के एक विमान को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था।

अजरबैजान एयरलाइंस

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान आखिर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हादसे की जांच की मांग की गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान हादसा एक पक्षी के टकराने की वजह से हुआ, लेकिन सूत्रों के हवाले से नई बात सामने आई है।

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कजाकिस्तान में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के एक विमान को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था।

कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान?

कजाखस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ईआरजे-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट, एम्ब्रेयर ईआरजे-190 विमान रूस के उस क्षेत्र से डायवर्ट होने के बाद गिरा था जहां मास्को ने हाल के महीनों में यूक्रेनी ड्रोन हमलों के खिलाफ वायु रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल किया है।

End Of Feed