बांग्लादेश: उपद्रवियों ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बों में लगा दी आग; अब तक 4 लोगों की मौत, कई घायल

Bangladesh News: भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। बांग्लादेश में बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 4 की मौत हो गई। पुलिस ने 'सुनियोजित हमला' बताया है। यह घटना बांग्लादेश के आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई।

ट्रेन में आगजनी के बाद दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत। (सांकेतिक तस्वीर)

Fire In Train: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी के बाद दो बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा से लगे तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई है जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है।

उपद्रवियों ने ट्रेन के पांच डिब्बों में लगाई आग

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के गोपीबाग में एक इंटरसिटी बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 9:05 बजे हुई और ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बों में "उपद्रवियों" ने आग लगा दी। हालांकि अभी तक पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। कथित तौर पर, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के ड्यूटी अधिकारी रकीबुल हसन के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए सात अग्निशमन इकाइयों को लाया गया था।

End Of Feed