बांग्लादेश में हिंसा: कट्टरपंथियों ने मशहूर हिंदू सिंगर का घर फूंका, पत्नी-बच्चे समेत किसी तरह भागकर बचाई जान
लोकप्रिय लोक बैंक 'जोलेर गान' के लीड सिंगर राहुल आनंदो के घर पर हमला हुआ है और इसे फूंक दिया गया। उनके इस घर पर साल भर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संगीत जगत के लोगों का तांता लगा रहता था।

राहुल आनंद का घर फूंका
- बांग्लादेश में हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी
- कट्टरपंथी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर लगातार हमले कर रहे हैं
- ढाका में लोकप्रिय बांग्लादेशी लोक गायक राहुल आनंदो के घर पर आगजनी
Bangalesh Violence: बांग्लादेश में हिंसक छात्र विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं। कट्टरपंथी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर लगातार हमले कर रहे हैं। इन्होंने एकता के ताने-बाने के मजबूत करने वाली हस्तियों को भी निशाना बनाया है। ढाका में लोकप्रिय बांग्लादेशी लोक गायक राहुल आनंदो के आवास में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की गई। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल जो एक सांस्कृतिक कार्यकर्ता भी है, हमले के दौरान किसी तरह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ भाग निकले।
जान बचाकर भागे राहुल आनंदो
लोकप्रिय लोक बैंक 'जोलेर गान' के लीड सिंगर राहुल आनंदो के आवास पर साल भर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संगीत जगत के लोगों का तांता लगा रहता था। 140 साल पुराना यह घर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के बांग्लादेश यात्रा कार्यक्रम के पड़ावों में से एक था जब उन्होंने सितंबर 2023 में ढाका का दौरा किया था। लेकिन आज उनका घर पहचान में नहीं आ रहा है। भीड़ ने इस घर को आग के हवाले कर दिया और राहुल को परिवार समेत भागने पर मजबूर कर दिया।
घर में थे 3,000 से अधिक संगीत वाद्ययंत्र
'जोलेर गान' के संस्थापक सदस्यों में से एक सैफुल इस्माल जर्नाल ने द डेली स्टार को बताया कि इस हमले से राहुल आनंदो और उनका परिवार हिल गया और उन्होंने एक गुप्त स्थान पर शरण ली। जर्नाल ने कहा कि ये पुराा घर किराये का था और आनंदों का नहीं था। द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, लोक संगीतकार आनंदो के पास 3,000 से अधिक संगीत वाद्ययंत्रों का एक विशाल संग्रह था, जिसे उन्होंने कई वर्षों में डिजाइन किया और बनाया था।
गेट तोड़कर अंदर घुसे हमलावर
द डेली स्टार ने एक करीबी पारिवारिक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि हमलावर मुख्य गेट तोड़कर उनके घर के अंदर घुस गए और फिर जो कुछ भी उनके हाथ लगा, उसे लेकर तोड़फोड़ करने लगे। फिर, उन्होंने राहुल आनंदो के संगीत वाद्ययंत्रों सहितपूरे घर में आग लगा दी। जोलेर गान ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक गाना पोस्ट किया, जिसमें "प्यार, शांति और एकजुटता" का आह्वान किया गया है। एक लंबे कैप्शन में लिखा गया है कि यह घर में रिकॉर्ड किया गया आखिरी गाना था, जो कई रचनात्मक व्यक्तित्वों का मिश्रण था और साथ ही बैंड के रिकॉर्डिंग स्टूडियो के रूप में भी काम करता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

इमरान खान का तंज सुन शहबाज शरीफ को भी लगेगी मिर्ची! जनरल मुनीर के लिए कह दी ये बात

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर चला ट्रंप का 'चाबुक', अब दाखिला नहीं ले पाएंगे विदेशी छात्र, अधर में भारत के 788 छात्रों का भविष्य

'...मैं नहीं कर पाऊंगा काम', बांग्लादेश में चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस; इस्तीफा देने की दी धमकी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अब विदेशी छात्रों का नहीं हो सकेगा दाखिला; ट्रंप प्रशासन ने लगाई रोक

नेपाल के बाद भूकंप से कांपा ताजिकिस्तान, दहशत में आए लोग; जानें कितनी तीव्रता के लगे झटके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited