Bangladesh: जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हुए मां काली के मुकुट पर भारतीय उच्चायोग आया बड़ा बयान, PM मोदी ने दिया था भेंट

Jeshoreshwari Kali Temple: जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हुए मां काली के मुकुट पर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग का बयान सामने आया है। उच्चायोग ने कहा कि भारत ने 2021 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की यात्रा के दौरान जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं।

Jeshoreshwari Temple

भारतीय उच्चायोग ने जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हुए मुकुट पर व्यक्त की चिंता

Jeshoreshwari Kali Temple: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के आए 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अराजकता थम नहीं रही है। लूटपाट, हिंसा और चोरी का दौरा जारी है। अब सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी यात्रा के दौरान भेंट किया था। पीएम मोदी ने मंदिर की अपनी यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया था, जो कि कोरोना महामारी के बाद किसी भी देश की उनकी पहली यात्रा थी।

मां काली के सिर से उनका मुकुट हुआ गायब

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर से मां काली का मुकुट गुरुवार को चोरी हुआ। मंदिर के पुजारी पूजा करने के बाद दोपहर बाद जैसे ही मंदिर से निकले मुकुट पर चोर हाथ साफ कर गए। मंदिर में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों ने देखा कि मां काली के सिर से उनका मुकुट गायब है। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले ज्योति चटोपाध्याय ने बताया कि यह मुकुट चांदी से बना था और इस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी।
इस बीच बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग का बयान सामने आया है। उच्चायोग ने कहा कि भारत ने 2021 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की यात्रा के दौरान जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट बरामद करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited