बांग्लादेश की अंतरिम सरकार 'जुलाई विद्रोह' की करेगी घोषणा, प्रदर्शनकारियों ने दी 15 जनवरी तक की मोहलत
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जुलाई विद्रोह की घोषणा करेगी। इसके लिए प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एकत्र हुए। इस दौरान जातीय नागरिक समिति के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने जोर देकर कहा कि देश में अगला चुनाव एक संविधान सभा के चुनाव के लिए होगा जो नए संविधान पर निर्णय लेगी और बाद में विधायिका की भूमिका निभाएगी।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार करेगी जुलाई विद्रोह की घोषणा
Bangladesh: जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के खिलाफ जन विद्रोह के दौरान मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करने के लिए मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एकत्र हुए। एकता के लिए मार्च मंगलवार दोपहर को सेंट्रल शहीद मीनार से शुरू हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने जुलाई के विरोध प्रदर्शनों में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा। छात्रों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम, भेदभाव के खिलाफ़, शाम 4:00 बजे शुरू हुआ।
हम एक नया बांग्लादेश चाहते हैं- प्रदर्शनकारी
इस बीच, छात्रों और जातीय नागरिक समिति ने घोषणा की कि अगर सरकार 15 जनवरी तक जुलाई विद्रोह की घोषणा जारी करने में विफल रहती है तो वे आगे के प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे पास अभी भी जुलाई के जन विद्रोह पर घोषणा का दस्तावेज़ नहीं है। इसे 15 जनवरी तक जारी किया जाना चाहिए। उस दिन हम घोषणा के साथ यहां फिर से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि फासीवाद और अवामी लीग के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। अब्दुल्ला ने कहा कि फासीवाद और अवामी लीग के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। कई लोग हमारे विद्रोह को स्वीकार नहीं कर सके और यही कारण है कि सचिवालय, पुलिस और यहां तक कि अदालतों में भी साजिशें चल रही हैं। द डेली स्टार के अनुसार, जातीय नागरिक समिति के संयोजक नसीरुद्दीन पटवारी ने कहा कि हम एक नया बांग्लादेश चाहते हैं जो किसी भी देश द्वारा किसी भी तरह की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा; हम एक ऐसा देश चाहते हैं जिसमें किसी भी तरह की चालाकी और जबरन वसूली न हो। हम चाहते हैं कि सरकार अवामी लीग और शेख हसीना को तुरंत सजा दिलाए।
जातीय नागरिक समिति के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने जोर देकर कहा कि अगला चुनाव एक संविधान सभा के चुनाव के लिए होगा जो नए संविधान पर निर्णय लेगी और बाद में विधायिका की भूमिका निभाएगी। स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के सदस्य सचिव आरिफ सोहेल ने कहा कि हमने विद्रोह से सीखा है कि स्वतंत्रता का अर्थ किसानों-मजदूरों के अधिकार, सभी लोगों के बुनियादी मानवाधिकार, उनके भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार है। ये सभी घोषणापत्र में होने चाहिए। 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन ने कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद शेख हसीना को सत्ता से हटा दिया, जिसमें 600 से अधिक लोग मारे गए।
मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में हुआ था बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन
76 वर्षीय हसीना भारत भाग गईं और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया। जुलाई में हजारों छात्र सड़कों पर उतरे, कोटा प्रणाली में सुधार की मांग की, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाले दिग्गजों के रिश्तेदारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित थीं। इसके बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार ने 17 जुलाई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं और कर्फ्यू लगा दिया। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा था कि हिंसा के दौरान कम से कम 147 लोग मारे गए। मुख्य प्रदर्शनकारी समूह, स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन ने कम से कम 266 लोगों के मारे जाने की अपनी प्रारंभिक गणना दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited