अब शेख हसीना को इंटरपोल करेगा गिरफ्तार? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मांगेगी मदद

बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना इस समय भारत में ही रह रही है। बांग्लादेश से भागने के बाद शेख हसीना नई दिल्ली पहुंची और तब से यहीं रह रही हैं।

इस समय भारत में रह रही हैं शेख हसीना (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार वहां की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। अब खबर है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, शेख हसीना को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद लेगी। शेख हसीना, बांग्लादेश से निकलने के बाद भारत में ही रह रही हैं।

इंटरपोल से मांगी जाएगी मदद

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य ‘भगोड़ों’ को भारत से वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेगी ताकि उन सभी पर मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सके। हसीना और उनकी पार्टी के नेताओं पर सरकार विरोधी छात्र आंदोलन को क्रूर तरीके से दबाने का आदेश देने का आरोप है। जुलाई से अगस्त महीने में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों की मौत हुई थी। बाद में यह आंदोलन बड़े पैमाने पर विद्रोह में तब्दील हो गया, जिस कारण हसीना को पांच अगस्त को गुप्त रूप से भारत भागना पड़ा।

End Of Feed