शेख हसीना को जाना पड़ेगा बांग्लादेश? भारत से प्रत्यर्पित कराने के लिए बन रहा है खास प्लान

World News: भारत से शेख हसीना को प्रत्यर्पित कराने के लिए बांग्लादेश आवश्यक कदम उठाएगा। ऐसी जानकारी सामने आई है कि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना के खिलाफ सामूहिक हत्याओं के आरोपों को लेकर मुकदमे चलाए जाएंगे। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि इसे लेकर पड़ोसी मुल्क का क्या प्लान है।

शेख हसीना।

Sheikh Hasina: बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के नव नियुक्त मुख्य अभियोजक ने रविवार को कहा कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से प्रत्यर्पित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि हाल में छात्र आंदोलन के दौरान हुई सामूहिक हत्याओं के आरोपों को लेकर उन पर मुकदमा चलाया जा सके।

सामूहिक हत्याओं के आरोपों का मुकदमा चलेगा

सरकार विरोधी अभूतपूर्व प्रदर्शनों के पांच अगस्त को चरम पर पहुंचने के बाद, हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और वह देश छोड़कर भारत चली गईं। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम के हवाले से कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना को भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि के तहत वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि जुलाई और अगस्त में छात्र नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान सामूहिक हत्याओं के आरोपों को लेकर उन पर मुकदमा चलाया जा सके।
उन्होंने ढाका में न्यायाधिकरण परिसर में प्रेस वार्ता में कहा, 'जब अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण अपना काम फिर से शुरू करेगा तो हम सामूहिक हत्या और मानवता के खिलाफ अपराध के मामलों में शेख हसीना सहित सभी फरार आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए उसके समक्ष अर्जी दायर करेंगे।'
End Of Feed