होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'हनी ट्रैप' के शिकार हुए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार, पुलिस ने जताई ये बड़ी आशंका

World News: पुलिस का मानना है कि सांसद को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई और फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी। अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी।

Anwarul Azim AnarAnwarul Azim AnarAnwarul Azim Anar

पांच करोड़ रुपये की सुपारी।

Bangladesh MP Murder Update: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की ‘हत्या’ में कथित संलिप्तता को लेकर बृहस्पतिवार शाम एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस का मानना है कि सांसद को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई और फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी।

वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था?

अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पश्चिम बंगाल के एक इलाके का निवासी है। उन्होंने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान बताए बिना कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था और उन्होंने क्या चर्चा की थी।

करीब पांच करोड़ रुपये की सुपारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके दोस्तों में से एक ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। अधिकारी ने कहा कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है।

End Of Feed