Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद की हत्या करने वाला कसाई गिरफ्तार, शव के टुकड़ों का पता लगाने में ली जा रही आरोपी की मदद

Bangladesh MP Murder Case: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है, पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में संलिप्तता के आरोप में राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक कसाई को किया गिरफ्तार

Bangladesh MP Murder Case: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में संलिप्तता के आरोप में राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करने में अन्य आरोपियों की मदद की थी और इसके बाद अंगों को अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक

कोलकाता से 13 मई को लापता होने के बाद बंगाल पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश के झिनाइदाह-4 क्षेत्र से अवामी लीग के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि की थी। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को भांगर इलाके में ले गई, जहां शरीर के कटे हुए हिस्सों को प्लास्टिक की थैलियों में डालकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से कसाई है। उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अपनी असली पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था।

अधिकारी ने कहा कि ‘अनार की हत्या की साजिश के तहत कसाई को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने उन चार लोगों की मदद की थी, जिन्होंने फ्लैट के अंदर राजनेता की हत्या की थी। उसने शरीर से खाल उतारने और शव के टुकड़े करने में उनकी मदद की थी। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को आज बारासात की एक अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम भांगर के कृष्णामती गांव में मृतक के अंगों की तलाश करने में जुटी है।

End Of Feed