बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कह दी ये बात
sheikh hasina on chinmoy krishna das: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना
sheikh hasina on chinmoy krishna das: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।दास को इस सप्ताह के शुरू में देशद्रोह के आरोप में हिरासत में लिया गया था।शेख हसीना ने एक बयान में कहा, 'सनातन धर्म के एक शीर्ष आध्यात्मिक नेता को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।'
अवामी लीग की ओर से 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट में हसीना ने कहा, 'चटगांव में एक मंदिर को जला दिया गया है। इससे पहले, अहमदिया समुदाय की मस्जिदों, दरगाहों, चर्चों, मठों और घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई, लूटपाट की गई और आग लगा दी गई। सभी समुदायों के लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता और जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।'
बांग्लादेश में विवादास्पद नौकरी आरक्षण प्रणाली को लेकर अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना ने पांच अगस्त को भारत में शरण ली थी।इसके तीन दिन बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस सलीम ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का पदभार संभाला था।
ये भी पढ़ें- ISKCON बांग्लादेश ने चिन्मय कृष्ण दास से खुद को अलग किया, कहा-'उनके कार्य…'
यूनुस के सत्ता संभालने के बाद भी बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ अत्याचार की लगातार खबरें आ रही हैं।जमात-ए-इस्लामी जैसे चरमपंथी समूहों और इसी तरह के वैचारिक चरमपंथी समूहों के बढ़ने की भी खबरें हैं।हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। दास को पहले इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) से निष्कासित कर दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को झड़पें हुईं, जिसमें सहायक सरकारी वकील सैफुल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, कहा- 'इस मुद्दे पर खड़ी हैं मोदी सरकार के साथ'
इसके अलावा, बांग्लादेश उच्चतम न्यायालय के वकीलों के एक समूह ने बुधवार को बांग्लादेश सरकार को एक कानूनी नोटिस भेजकर 'इस्कॉन' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और इसे एक 'कट्टरपंथी संगठन' बताया। हालांकि, बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को देश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
10 लाख से ज्यादा आबादी अंधेरे में जीने की मजबूर, रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर किए 200 से ज्यादा हमले! कब थमेगा युद्ध?
भारत और चीन की सीमा पर अब कैसे हैं हालात? पीछे हटने के समझौते पर चीनी सेना ने दिया ये बड़ा अपडेट
ISKCON बांग्लादेश ने चिन्मय कृष्ण दास से खुद को अलग किया, कहा-'उनके कार्य…'
'पेशावर का दौरा न करें अमेरिकी नागरिक', पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच अमेरिका ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट
बांग्लादेश: हाई कोर्ट का इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट के वकील की मांग खारिज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited