Bangladesh News: बांग्लादेश की यूनुस सरकार को ट्रंप ने दिया जोर का झटका, 'अमेरिकी सहायता' पर लगाई रोक
Bangladesh US Aid Halts News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है, इसे बांग्लादेश की यूनुस सरकार को बड़ा झटका माना जा रहा है।
ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी
Bangladesh US Aid News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को बड़ा झटका दिया है, उन्होंने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है गौर हो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। अपने नवीनतम निर्णय में अमेरिकी सरकार ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को सभी सहायता रोकने का निर्णय लिया है।
संयुक्त राज्य अमेरिका की दाता एजेंसी यूएसएआईडी (USAID) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है। दिवालिया बांग्लादेश, जो पहले से ही भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इस निर्णय के बाद और भी बड़ी चुनौतियों का सामना करेगा।
ये भी पढ़ें- Bangladesh News: 'भारत से शेख हसीना को वापस लाने के प्रयास जारी रहेंगे' बोली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID ) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए बांग्लादेश में चल रहे सभी कार्यों को अचानक निलंबित कर दिया है। शनिवार, 25 जनवरी को जारी एक पत्र में, यूएसएआईडी ने अपने कार्यान्वयन साझेदारों को देश में सभी मौजूदा अनुबंधों, अनुदानों और सहायता कार्यक्रमों को तुरंत रोकने का निर्देश दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited