Bangladesh News :'पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें...' यूनुस सरकार ने भारत से प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका वापस भेजने के लिए भारत को एक राजनयिक संदेश भेजा है।

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने टाइम्स नाउ को बताया कि ढाका ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत किया है। हुसैन के अनुसार, बांग्लादेश ने दिसंबर 2013 की कैदी विनिमय संधि का हवाला देते हुए हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए नई दिल्ली को एक राजनयिक नोट भेजा है। हुसैन ने कहा, "हमने भारत सरकार को एक मौखिक नोट (राजनयिक संदेश) भेजा है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें (हसीना) वापस यहां चाहती है।"

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने ढाका ट्रिब्यून को बताया: "हमारा भारत के साथ कैदी विनिमय समझौता ( prisoner exchange agreement) है इसे उसी समझौते के तहत लागू किया जाएगा।"

हालांकि, विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, संधि की शर्तें इस स्थिति में लागू नहीं होंगी, क्योंकि हसीना भारत में राजनीतिक कैदी नहीं हैं और उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है या गिरफ्तार नहीं किया गया है।

End Of Feed