Bangladesh: बांग्लादेश में छात्रों के साथ पुलिस की फिर हुई झड़प, 2 की मौत; 100 से अधिक घायल
Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए है।
बांग्लादेश में छात्रों के साथ हुई पुलिस की हिंसक झड़प
Bangladesh Student Protest: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हाल में हुई हिंसक झड़पों में मारे गए 200 से अधिक लोगों के लिए न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए है। बता दें, ढाका के कुछ हिस्सों में 2000 से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए थे। वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। ढाका के उत्तरा इलाके में दर्जनों छात्रों के साथ पुलिस की झड़प हुई। सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। शेख हसीना सरकार छात्रों के विरोध प्रदर्शनों से परेशान है, जिसके खत्म होने के तत्काल संकेत नहीं दिख रहे। गौरतलब है कि आरक्षण के विरोध में हुई हिंसक झड़पों के कारण देशभर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण कोटे को घटाने के फैसले के बाद वहां हालात शांत हुए थे, लेकिन अब छात्र हिंसा में मारे गए लोगों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए एक बार फिर से सड़कों पर उतर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को किया था रद्द
बता दें, बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया था। यहां की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम बरकरार रखने के हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था। बांग्लादेश की शीर्ष अदालत ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण को घटाते हुए 93 फीसदी पद मेरिट के आधार पर भरने का आदेश दिया था। जिसके बाद ये प्रदर्शन काफी हद तक कम हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited