Bangladesh Dengue: बांग्लादेश में डेंगू ने मचाया कोहराम, अबतक 1549 की मौत, 3,00,000 से ज्यादा मरीज
Bangladesh Dengue: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश में सोमवार को बीते 24 घंटों में डेंगू के 1,291 नए मामले और 6 और मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 3,01,225 मामले और मरने वालों की संख्या 1,549 हो गई है।
बांग्लादेश में डेंगू का कहर (फोटो- Pixabay)
ये भी पढ़ें- Iran Missile: इजराइल-हमास जंग के बीच ईरान ने दुनिया के सामने रख दिया हाइपरसोनिक मिसाइल फतह-II, जानिए खासियत
हर रोज हो रही मौतें
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि बांग्लादेश में सोमवार को बीते 24 घंटों में डेंगू के 1,291 नए मामले और 6 और मौतें दर्ज की गईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 3,01,225 मामले और मरने वालों की संख्या 1,549 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले इस महीने देश में 201 मौतें हुईं।
हर महीने सैकड़ों की मौत
ढाका में 1,127 सहित कुल 4,949 मरीज़ देश भर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अगस्त में 71,976 मामले और 342 मौतें होने के बाद, बीमारी के सबसे खराब प्रकोप के बीच सितंबर में डेंगू के रिकॉर्ड 79,598 मामले और 396 मौतें दर्ज की गईं, जबकि अक्टूबर में 67,769 मामले और 359 मौतें दर्ज की गईं। नवंबर के पहले 19 दिनों में मरने वालों की संख्या 201 थी, जबकि इस दौरान डेंगू के 30,080 नए मामले दर्ज किए गए।
हर साल डेंगू का कहर
रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने इस प्रकोप के लिए लंबे समय तक मानसून, बढ़ते तापमान और डेंगू वायरस के मच्छर को मारने के लिए प्रभावी उपायों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है।पिछले साल, बांग्लादेश के अस्पतालों ने 62,382 रोगियों की सूचना दी, जिन्होंने इस बीमारी के लिए चिकित्सा देखभाल ली थी, और मृत्यु संख्या 281 थी, जो 1960 के दशक में डेंगू अस्पताल में भर्ती होने के लिए रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited