Pakistan से परमाणु समझौता करे बांग्लादेश' बांग्लादेशी प्रोफेसर का भड़काऊ बयान-Video

Bangladesh Pakistan Nuclear Treaty:ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने एक सेमिनार में बांग्लादेश के लिए न्यूक्लियर हथियारों की मांग की है।

bangladesh news

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां

Bangladesh Pakistan Nuclear Treaty: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद लगातार भारत विरोधी बयान तेजी से सामने आ रहे हैं, अब ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने एक सेमिनार में बांग्लादेश के लिए न्यूक्लियर हथियारों (nuclear weapons) की बात की।

प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने कहा, 'पाकिस्तान हमेशा से बांग्लादेश का सबसे विश्वसनीय सुरक्षा सहयोगी रहा है, लेकिन भारतीय नहीं चाहते हैं कि हम इस पर विश्वास करें, अवामी लीग चाहती है कि हम इसे न मानें. लेकिन यही सच्चाई है. बांग्लादेश को अपना झुकाव पाकिस्तान की ओर बढ़ाना चाहिए...

ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने भारत को एक बड़ा खतरा बताया और कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश का विश्वसनीय और भरोसेमंद सुरक्षा सहयोगी है।

ये भी पढ़ें-'कट्टरपंथी साजिश पाकिस्तान से, ट्रेनिंग-फंडिंग चीन से', 'सोनार बांग्ला' को ऐसे सुलगा दिया'

वहीं बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि बांग्लादेश अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर रिश्ते देख रहा है, हालांकि उन्होंने कहा है कि फिलहाल भारत और बांग्लादेश के रिश्ते निम्न स्तर पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited