Bangladesh Violence: बांग्लादेश के जेस्सोर में शेख हसीना की पार्टी के एक नेता के होटल में आगजनी, जिंदा जले 8 लोग

Burnt Alive in Jessore Hotel Bangladesh: बांग्लादेश में उपद्रवियों ने जेस्सोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत​ हो गई।

बांग्लादेश के जेसोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया

Burnt Alive in Jessore Hotel Bangladesh: बांग्लादेश में उपद्रवियों का उत्पात जारी है बताया जा रहा है कि वहां पर अब अल्पसंख्यक हिंदुओं, शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे ही बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में एक होटल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बांग्लादेश में हिंसा बढ़ने के बाद ढाका जिले के सावर और धमराई में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में करीब 20 से ज्यादा 18 लोग मारे गए हैं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं और आंसू गैस छोड़ी पर उपद्रवी डटे हुए हैं।

End Of Feed