Bangladesh Violence: शेख हसीना को ग‍िरफ्तार कर भेजें वापस... क‍िसने की भारत से ये अपील; कई लोगों की हत्या का लगाया आरोप

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष एएम महबूब उद्दीन खोकन ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बहन शेख रेहाना को गिरफ्तार कर बांग्लादेश वापस भेजने का आग्रह किया है।

बांग्लादेश एससीबीए अध्यक्ष ने भारत से शेख हसीना और रेहाना को गिरफ्तार कर वापस भेजने का आग्रह किया

Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष एएम महबूब उद्दीन खोकन ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बहन शेख रेहाना को गिरफ्तार कर बांग्लादेश वापस भेजने का आग्रह किया है। एससीबीए सभागार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोकन ने कहा कि हम भारत के लोगों के साथ सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं। कृपया देश छोड़कर भाग चुकी शेख हसीना और शेख रेहाना को गिरफ्तार कर बांग्लादेश वापस भेजें। उन्होंने हसीना पर बांग्लादेश में कई लोगों की हत्या करने का भी आरोप लगाया और कहा कि शेख हसीना ने बांग्लादेश में कई लोगों की हत्या की है। कॉन्फ्रेंस में बीएनपी समर्थक कई वकील मौजूद थे।

आपातकाल की घोषणा न करने का किया आग्रह

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, खोकन, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के संयुक्त महासचिव भी हैं, ने आपातकाल की घोषणा न करने का आग्रह किया और राजनीतिक गतिविधियों और भ्रष्टाचार में शामिल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के एक सप्ताह के भीतर इस्तीफे की मांग की। उन्होंने अटॉर्नी जनरल एएम अमीन उद्दीन समेत राज्य के कानून अधिकारियों और भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के प्रमुखों और अधिकारियों के इस्तीफे की भी मांग की, क्योंकि उन्हें हसीना के नेतृत्व वाली सरकार ने नियुक्त किया था। इसके अतिरिक्त, खोकोन ने राजनीतिक कैदियों की रिहाई की भी मांग की।

End Of Feed