बांग्लादेशी हिंदुओं की भीड़ पहुंची भारतीय सीमा के पास, लगा रहे गुहार; BSF ने जीरो प्वाइंट पर रोका

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया था।

भारतीय सीमा के पास बांग्लादेशी हिंदू

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में भारतीय सीमा पर उमड़ी भीड़
  • भारत से शरण की मांग कर रहे लोग
  • सेना ने सीमा पर भीड़ को रोका
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदुओं का पलायन जारी है। बड़ी संख्या बांग्लादेशी हिंदू भारतीय सीमा के पास पहुंचे हुए हैं और भारत में शरण के लिए गुहार लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा के पास लगे बांग्लादेशी इलाकों से हिंदू, भारतीय सीमा के पास पहुंच रहे हैं।

बीएसएफ ने सीमा पर रोका

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच, पड़ोसी देश से बड़ी संख्या में लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकत्र हुए हैं। उन्हें बीएसएफ ने जीरो प्वाइंट पर रोक दिया है। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकुची में पठानटुली में सैकड़ों बांग्लादेशी जमा हो रखे हैं।
End Of Feed