BBC को एलन मस्क के Twitter ने घोषित किया सरकार द्वारा वित्त पोषित, छिड़ा नया विवाद

BBC Controversy: सीएनएन को दिए गए एक बयान में बीबीसी ने कहा कि हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं।

बीबीसी को एलन मस्क ने घोषित किया सरकार द्वारा वित्त पोषित

Elon Musk Vs BBC: एलन मस्क ने बीबीसी (BBC) को सरकार द्वारा वित्त पोषित मीडिया संगठन के रूप में लेबल करके इस मीडिया संस्थान के साथ एक नया विवाद छेड़ दिया है। यह लेबल अब उन आउटलेट्स पर दिखाई दे रहा है जो बीबीसी, पीबीएस (PBS), एनपीआर (NPR) और वॉयस ऑफ अमेरिका सहित कुछ सरकारी फंडिंग प्राप्त करते हैं। हालांकि, कनाडा के सीबीसी या कतर के अल जजीरा जैसे अन्य सरकार समर्थित आउटलेट्स पर ऐसा लेबल दिखाई नहीं दे रहा है।
संबंधित खबरें

ट्विटर ने नहीं बताया कोई कारण

संबंधित खबरें
@BBC ट्विटर एकाउंट के 2.2 मिलियन (22 लाख) फॉलोअर हैं। मौजूदा समय में यह सरकार द्वारा वित्त पोषित है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी न्यूज (वर्ल्ड) और बीबीसी ब्रेकिंग न्यूज सहित बीबीसी के अन्य अकाउंट्स को यह लेबल नहीं दिया गया है। ट्विटर ने बीबीसी को सरकार द्वारा वित्तपोषित मीडिया का लेबल देने का कोई कारण नहीं बताया है। सीएनएन को दिए गए एक बयान में बीबीसी ने कहा कि हम इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं। बीबीसी स्वतंत्र है और हमेशा से रहा है। हमें लाइसेंस शुल्क के माध्यम से ब्रिटिश जनता द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed