अपनी टिप्पणियों के प्रति सतर्क रहें- अब ऐसा क्या कर दिया बांग्लादेश ने कि भड़क उठा भारत, दे डाली सीधी चेतावनी

भारत ने बांग्लादेश को एक पोस्ट को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। बांग्लादेश सरकार के एक सलाहकार ने भारत के कुछ हिस्सों को लेकर पोस्ट किया गया था, जिसपर भारत ने चेतावनी दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

भारत ने बांग्लादेश को कड़े शब्दो में चेतावनी दी है। अभी तक संबंध ठीक करने की बात कहने वाला भारत अब सख्त रुख दिख दिखा रहा है। भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक सलाहकार द्वारा की गई उस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ढाका के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय क्षेत्र के कुछ इलाकों को उनके देश (बांग्लादेश) का हिस्सा होना चाहिए।

क्या है विवाद

भड़काऊ टिप्पणियां करने के लिए चर्चित महफूज आलम ने चार दिन पहले फेसबुक पर एक नक्शा भी पोस्ट किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के कुछ क्षेत्रों को बांग्लादेश के हिस्से के रूप में दिखाया गया था। जब इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई, तो उन्होंने इसे हटा दिया था।

End Of Feed