Remal Cyclone Bangladesh: बांग्लादेश में चक्रवात रेमल की एंट्री से पहले 8 लाख लोगों को डेंजर जोन से निकाला गया

Remal Cyclone Bangladesh: बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) ने दक्षिण-पश्चिम वृहद बारीसाल के लिए अत्यधिक खतरे की चेतावनी संख्या 10, जबकि चटगांव शहर सहित दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों के लिए अधिक खतरे की चेतावनी संख्या नौ जारी की है।

बांग्लादेश में चक्रवात रेमल की जल्द होगी एंट्री

Remal Cyclone Bangladesh: चक्रवात रेमल की एंट्री से पहले बांग्लादेश भी सतर्क दिख रहा है। भारत की तरह बांग्लादेश में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बांग्लादेश की सरकार ने रेमल की एंट्री से पहले ही 8 लाख लोगों को तटीय इलाके से बाहर निकाल लिया है। ताकि साइक्लोन रेमल के प्रभाव से जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके।

बांग्लादेश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पीटीआई के अनुसारप चक्रवात ‘रेमल’ के रविवार देर रात तक बांग्लादेश के तट पर पहुंचने से पहले, जोखिम वाले इलाकों से 8,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश तट पर आधी रात तक पहुंचने की संभावना है, जिससे समुद्र में ऊंची लहरें उठने तथा देश के तटीय जिलों सतखीरा और कॉक्स बाजार क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
End Of Feed