'हमास का हर आतंकी अब डेडमैन', नेतन्याहू की कड़ी चेतावनी, बनाई अपातकालीन सरकार
Israel Hamas War : टेलीविजन पर दिए गए अपने एक संक्षिप्त बयान में नेतन्याहू ने कहा, 'हमास, इस्लामिक स्टेट (दाएश) है। हम इनको कुचल और बर्बाद कर देंगे। जैसा कि दुनिया ने दाएश को मिटा दिया।' अपनी वार कैबिनेट के साथ नेतन्याहू का यह पहला संयुक्त बयान है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, 'हम इस सरजमीं से हमास का सफाया कर देंगे।
हमास के खिलाफ इजरायल के हमले जारी हैं।
Israel Hamas War : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपना संकल्प दोहराया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि हमास के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और इस आतंकवादी संगठन का प्रत्येक सदस्य अब 'डेडमैन' यानी मृत व्यक्ति है। अपने बयान में नेतन्याहू ने पहली बार हमास को पूरी तरह 'नष्ट' करने की इजरायल की मंशा जाहिर की। गत शनिवार को हमास ने जमीन, हवा और पानी के जरिए इजरायल पर अचानक से हमला किया। नेतन्याहू ने विपक्ष के नेताओं के साथ एक आपातकालीन सरकार का गठन किया है।
'हम इनको कुचल और बर्बाद कर देंगे'
टेलीविजन पर दिए गए अपने एक संक्षिप्त बयान में नेतन्याहू ने कहा, 'हमास, इस्लामिक स्टेट (दाएश) है। हम इनको कुचल और बर्बाद कर देंगे। जैसा कि दुनिया ने दाएश को मिटा दिया।' अपनी वार कैबिनेट के साथ नेतन्याहू का यह पहला संयुक्त बयान है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, 'हम इस सरजमीं से हमास का सफाया कर देंगे।' नेतन्याहू ने फिलहाल अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक आपातकालीन सरकार का गठन किया है। इसमें पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हैं।
गैर युद्ध संबंधी कोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी सरकार
गैंट्ज पूर्व में इजराइल के रक्षामंत्री और इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रमुख की भूमिका निभा चुके हैं। बयान में कहा गया कि वे पांच सदस्यीय ‘युद्ध प्रबंधन’ मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। इसमें नेतन्याहू, गैंट्ज, मौजूदा रक्षामंत्री योआव गैलेंट और दो सेवारत शीर्ष अधिकारी बतौर ‘पर्यवेक्षक’ सदस्य शामिल होंगे। बयान में कहा गया कि सरकार जबतक लड़ाई जारी रहेगी तब तक गैर युद्ध संबंधी कोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी और न ही इससे जुड़ा फैसला लेगी।
लापिद को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निमंत्रण
मुख्य विपक्षी दल यायर लापिद को भी नए मंत्रिमंडल में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है लेकिन उनकी ओर से अबतक जवाब नहीं आया है। इस कदम को इजराइली राजनीति में अप्रत्याशित हलकों से समर्थन मिला, जो कुछ समय पहले तक सरकार की न्यायिक सुधार की कोशिश के मुद्दे पर दो व्यापक गुटों में विभाजित दिख रही थी।
हमले में 22 अमेरिकी नागरिकों की मौत
अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। एक दिन पहले इस युद्ध में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि की गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमें बिल्कुल स्पष्ट रुख अपनाना होगा। आतंकवाद को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘इजरायल अमेरिका का सहयोगी है और हम हमेशा साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’
दोनों तरफ कम से कम 3,600 लोगों की मौत
इजरायल-हमास के बीच लड़ाई गुरुवार को छठवें दिन में प्रवेश कर गई। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 3,600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited