एर्दोगान पर नेतन्याहू का बड़ा हमला, बोले-कातिलों, रेपिस्टों का समर्थन करते हैं तुर्की के राष्ट्रपति

Benjamin Netanyahu : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान पर बड़ा हमला बोला है। नेतन्याहू ने कहा कि एर्दोगान का देश हमास का समर्थन करता है और उन्हें 'नाजी' घोषित किया है।

नेतन्याहू ने एर्दोगान के बयान की निंदा की।

Benjamin Netanyahu :इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान पर बड़ा हमला बोला है। नेतन्याहू ने कहा कि एर्दोगान का देश हमास का समर्थन करता है और उन्हें 'नाजी' घोषित किया है। दरअसल, एर्दोगान ने कहा है कि उनका देश हमास को समर्थन देना जारी रखेगा। इस बयान की नेतन्याहू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। नेतन्याहू ने कहा, 'हम युद्ध के नियमों का पालन करते हैं। ऐसे में एर्दोगान जो हमें नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं, उसे हम नहीं सुनेंगे। तुर्की हमास के कातिलों एवं रेपिस्टों का समर्थन करता है। वह अपने ही देश में कुर्दों का कत्लेआम करता है। तुर्की पत्रकारों एवं सत्ता को चुनौती देने वाले अपने विरोधियों को कुचलता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed