बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बनेंगे इजराइल के प्रधानमंत्री, चुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की अगुवाई वाले गठबंधन को आम चुनाव में शानदार सफलता मिली। इस गठबंधन को 120 सदस्यीय संसद में 64 सीटें प्राप्त हुईं। एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। वे सर्वाधिक समय तक इजराइल के प्रधानमंत्री रहे हैं।

पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को जीत पर दी बधाई

मुख्य बातें
  • दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने इजराइली संसद में बहुमत हासिल कर लिया है।
  • दक्षिणपंथी गुट ने 120 सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत प्राप्त किया।
  • इजराइल के पीएम याइर लापिड ने हार स्वीकार की और नेतन्याहू को बधाई दी।

यरुशलम/नई दिल्ली: बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) एक बार फिर इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने 120 सदस्यीय संसद में 64 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री याइर लापिड ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर चुनावी जीत पर बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि माजल तोव मेरे दोस्त @नेतन्याहू आपकी चुनावी सफलता बहुत बहुत बधाई। मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने की आशा करता हूं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed