इजरायल पर हथियार प्रतिबंध की मांग पर भड़के नेतन्याहू, पश्चिमी देशों को इजरायली पीएम ने दे दिया कड़ा संदेश

Benjamin Netanyahu Slams Western Countries: पश्चिमी देशों को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़े शब्दों में ये बात बता दी है कि 'आपके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेंगे।' नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल आज 'सभ्यता के दुश्मनों' के खिलाफ सात मोर्चों पर अपना बचाव कर रहा है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।

World News: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की जमकर आलोचना की है। मैक्रॉन ने एक रेडियो साक्षात्कार में इजरायल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का आह्वान किया था और कहा था कि सभी 'सभ्य' देशों को दृढ़ रहना चाहिए। नेतन्याहू ने इसे शर्मनाक करार दिया। सवाल किया कि क्या उनकी तरह ईरान हिजबुल्लाह, हूती, हमास और उसके सहयोगियों पर हथियार प्रतिबंध लगा रहा है?

'उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा इजरायल'

नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, मैक्रॉन और अन्य पश्चिमी नेता 'अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं', और जोर देकर कहा कि इजरायल 'उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा'। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, 'लेकिन युद्ध जीतने के बाद भी उनकी शर्मिंदगी लंबे समय तक जारी रहेगी।'

क्या हमास और उसके सहयोगियों पर हथियार प्रतिबंध लग रहा?

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल आज 'सभ्यता के दुश्मनों' के खिलाफ सात मोर्चों पर अपना बचाव कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'क्या ईरान हिजबुल्लाह, हूती, हमास और उसके अन्य सहयोगियों पर हथियार प्रतिबंध लगा रहा है? बिल्कुल नहीं। ये सब साथ खड़े हैं। लेकिन जो देश कथित तौर पर इस आतंकी संगठनों का विरोध करते हैं, वे इजरायल पर हथियार प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हैं।'

End Of Feed