'हमें कुछ भी रोक नहीं पाएगा, हमास के खात्मे तक जारी रहेगी जंग', गाजा में सैनिकों से मिले नेतन्याहू
Israel Hamas War : सीजफायर की अवधि सोमवार को समाप्त होने वाली है लेकिन अमेरिका, कतर एवं मिस्र कथित रूप से यह अवधि बढ़ाने के लिए जोर दे रहे हैं। इजरायल ने हालांकि संकेत दिया है कि सीजफायर की अवधि बढ़ सकती है लेकिन इसके लिए हमास को रोजाना 10 बंधकों को रिहा करना होगा।

गाजा में सैनिकों से मुलाकात करते पीएम बेंजामिन नेतन्याहू।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चार दिनों तक अस्थाई सीजफायर लागू होने और कुछ बंधकों की रिहाई से युद्ध थमने की कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकी संगठन को लेकर अपने इरादे एक बार फिर स्पष्ट किए हैं। नेतन्याहू रविवार को गाजा में हमास के शासन वाले इलाके में गए और इजरायली सैनिकों से मिले। इस दौरान नेतन्याहू ने अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि 'हमास के खात्मे तक यह जंग जारी रहेगी और उन्हें कोई नहीं पाएगा।'
गाजा में नेतन्याहू ने सुरंग का दौरा किया
रिपोर्टों के मुताबिक नेतन्याहू ने कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी हासिल की और एक सुरंग का दौरा किया। नेतन्याहू ने कहा, 'हम अपने वीर सैनिकों के साथ यहां गाजा पट्टी में हैं। हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, और अंत में हम उन सभी को वापस ले आएंगे। इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं: हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को छुड़ाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा न बने।'
अगवा लोगों की रिहाई के लिए हर संभाव प्रयास-नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ तजाची ब्रेवरमैन और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक तजाची हानेग्बी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। नेतन्याहू ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गत सात अक्टूबर को हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया उन्हें रिहा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'अगवा लोगों की रिहाई के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम सभी को रिहा करा लेंगे।'
सोमवार को समाप्त हो रही सीजफायर की अवधि
इजरायल और हमास के बीच चार दिनों के संघर्ष विराम की अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है। समझा जाता है कि इसके बाद नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत करेंगे। रविवार शाम को हमास ने बंधकों के तीसरे दल को छोड़ा। इसमें तीन विदेशी नागरिक सहित 14 इजरायली शामिल हैं। अब तक हमास की ओर से 58 बंधकों की रिहाई हो चुकी है जबकि इजरायल ने 78 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।
सीजफायर की अवधि बढ़ाने पर जोर
सीजफायर की अवधि सोमवार को समाप्त होने वाली है लेकिन अमेरिका, कतर एवं मिस्र कथित रूप से यह अवधि बढ़ाने के लिए जोर दे रहे हैं। इजरायल ने हालांकि संकेत दिया है कि सीजफायर की अवधि बढ़ सकती है लेकिन इसके लिए हमास को रोजाना 10 बंधकों को रिहा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का नीदरलैंड ने किया समर्थन, जयशंकर से मुलाकात में पीएम स्कोफ का अहम बयान

टेक्सास में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छोटे बोट ताइवान भेज रहा है चीन! आखिर क्या है इसके पीछे का मकसद

US News: ट्रंप के 'समधी' होंगे फ्रांस के नए 'राजदूत', विवादों से जुड़ा रहा है नाता

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कैसे जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक, किस तरह की थी तैयारी? Video जारी कर बताया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited