समुंदर का सीना चीरने में माहिर है Beriev Be-200 Altair, जानिए क्यों खास है 'फ्लाइंग बोट' की खूबी वाला यह विमान

Beriev Be-200 Altair: यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है, जो कि एक तरह से फ्लाइंग बोट वाली खूबी भी अपने आप में समाए है। यह बेरीव एयरक्राफ्ट कंपनी की ओर से डिजाइन और बनाया गया है।

Beriev Be-200 Altair: आपने हवाई जहाजों को अक्सर आसमान का सीना चीरते हुए देखा होगा, पर कुछ प्लेन्स ऐसे भी होते हैं जो समुंदर में सरपट फर्राटा भरते हैं। ऐसे ही एक विमान में यह नीली और लाल धारियों वाला यह सफेद जहाज है। दिखने में भले ही यह सामान्य लगे, पर काम और करतब के मामले में बड़ा खास है।

रूस के इस एयरक्राफ्ट का नाम बेरीव बी-200 अल्टेयर (Beriev Be-200 Altair) है, जो कि अग्निशमन, खोज और बचाव और समुद्री गश्त के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है।

यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है, जो कि एक तरह से फ्लाइंग बोट वाली खूबी भी अपने आप में समाए है। यह बेरीव एयरक्राफ्ट कंपनी की ओर से डिजाइन और बनाया गया है। अग्निशमन, खोज और बचाव, समुद्री गश्त के साथ इसका काम कार्गो और यात्री परिवहन के लिए भी लिया जाता है। प्लेन की क्षमता की बात करें तो यह 12,000 लीटर (3,200 यूएस गैलन) पानी या 72 यात्रियों तक है।

End Of Feed