ईरान ने इजरायल पर दागी 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें,बम शेल्टर में भेजे गए नागरिक, पूरे देश में बज रहे सायरन- Video

Iran vs Israel: ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया है। इसकी पुष्टि खुद इजरायल ने की है, इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी हैं। एपी के हवाले से ये खबर सामने आई है।

ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया।

Iran fired missiles at Israel: इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी हैं और देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। इजरायल वासियों से ऐसी जगहों पर शरण लेने को कहा गया है जो बम हमलों से बचाव वाले आश्रय स्थलों के करीब हों। इजरायल ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके दुष्परिणाम होंगे।

इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं और इसके साथ ही देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं।सेना ने बताया कि उसने निवासियों को बंकरों के पास रहने का आदेश दिया है।तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई धमाके सुने गए।

इजरायल पर 400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी

दावा किया गया है कि ईरान ने अब तक इजरायल के खिलाफ400 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। हाल ही में इजरायल ने बेरूत पर एयर स्ट्राइक किया था, इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरउल्लाह मारा गया था।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed