भारत के इस पड़ोसी देश में सभी स्ट्रीट डॉग्स का हुआ बंध्याकरण, बना दुनिया का पहला मुल्क

Bhutan Street Dogs: एशिया में स्ट्रीट डॉग्स की आबादी करीब 30 करोड़ बताई जाती है। ये कुत्ते ज्यादातर भूखमरी, असाध्य बीमारियों, संक्रमण एवं हादसों का सामना करते हैं। कई जगहों पर सामूहिक रूप से इन्हें मार भी दिया जाता है। यही नहीं ये कुत्ते मनुष्यों के लिए भी खतरा बनते हैं।

भूटान सरकार ने 2009 में शुरू किया अभियान।

Bhutan Dogs News : भारत के पड़ोसी देश भूटान ने अपने यहां के सभी स्ट्रीट डॉग्स का पूरी तरह से बंध्याकरण कर दिया है। इसके साथ ही सभी कुत्तों का बंध्याकरण करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है। वर्षों के अभियान के बाद उसने यह उपलब्धि हासिल की है। इस अभियान में भूटान की मदद ह्यूमन सोसायटी इंटरनेशनल (एचएसआई) ने की। इस बंध्याकरण एवं वैसीनेशन अभियान की समाप्ति राजधानी थिम्पू में हुई। इस कार्यक्रम में भूटान के पीएम लोटे शेरिंग शामिल हुए। भूटान की सरकार का कहना है कि जानवर की भलाई एवं मानव स्वास्थ्य के लिए सरकार ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
संबंधित खबरें

डेढ़ लाख से ज्यादा कुत्तों का बंध्याकरण

संबंधित खबरें
साल 2009 से चलाए जा रहे इस अभियान में भूटान सरकार की मदद करने पर एचएसआई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एचएसआई को यह सम्मान पीएम शेरिंग ने दिया। बता दें कि अभियान के तहत भूटान में अब तक 150,000 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स कां बंध्याकरण हुआ और उन्हें टीका लगाया गया। इसके अलावा 32,000 पेट डॉग्स में माइक्रो चिप लगाए गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed