अमेरिका का डबल स्टैंडर्ड! मदद देने के बाद बोले बाइडन-दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में है पाकिस्तान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बाइडेन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है।
अमेरिका राष्ट्रपति का बयान पाकिस्तान को दे सकता है टेंशन (फोटो- एपी)
Joe Biden on Pakistan: अमेरिका (America) एक तरफ तो पाकिस्तान को अरबों डॉलर की सहायता और सैन्य साजो समान मुहैया करा रहा है और आईएमएफ (IMF) के लिए उसकी पैरवी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का कहना है कि अमेरिका दुनिया के सबसे खतरनाक मुल्कों में से एक है। बाइडेन का यह बयान ना केवल अमेरिका के दोहरे चरित्र की पोल खोलता है बल्कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के बयान को भी सही ठहराता है जिसमें उन्होंने आतंकवाद को लेकर अमेरिकी डबल स्टैंडर्ड की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद के वॉशिंगटन के साथ संबंध अमेरिका के हित में नहीं हैं।
क्या कहा बाइडेन नेसंयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान "दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक हो सकता है क्योंकि उसके पास सामंजस्य के बिना परमाणु हथियार हैं।।' बाइडेन के इस बयान को लेकर पाकिस्तानी सरकार की मुश्किल बढ़ सकती है और इमरान खान शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोल सकते हैं। बाइडेन ने उन्होंने गुरुवार को डेमोक्रेटिक कांग्रेस अभियान समिति के एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर प्रकाशित पते की एक प्रतिलेख में बाइडेन के हवाले से कहा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी वैश्विक स्तर पर बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में की गई थी।
संबंधित खबरें
आपको बता दें कि अमेरिका ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर (3,581 करोड़ रुपये) देने की मंजूरी दी थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने जारी अपने परामर्श में अपने नागरिकों से भारत की यात्रा करते समय “अपराध व आतंकवाद” के मद्देनजर “अधिक सावधानी” बरतने को कहा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह भी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Trump Oath Ceremony Live: अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह आरंभ, बाइडन ने व्हाइट हाउस में किया ट्रंप का स्वागत
US News: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी और मिली को दिया क्षमादान, ट्रंप की शपथ से पहले बड़ा फैसला
Donald Trump Oath Ceremony: PM मोदी के विशेष दूत के तौर पर ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, सौंपेंगे ये खास पत्र
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited