अमेरिका का डबल स्टैंडर्ड! मदद देने के बाद बोले बाइडन-दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में है पाकिस्तान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बाइडेन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है।

अमेरिका राष्ट्रपति का बयान पाकिस्तान को दे सकता है टेंशन (फोटो- एपी)

Joe Biden on Pakistan: अमेरिका (America) एक तरफ तो पाकिस्तान को अरबों डॉलर की सहायता और सैन्य साजो समान मुहैया करा रहा है और आईएमएफ (IMF) के लिए उसकी पैरवी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का कहना है कि अमेरिका दुनिया के सबसे खतरनाक मुल्कों में से एक है। बाइडेन का यह बयान ना केवल अमेरिका के दोहरे चरित्र की पोल खोलता है बल्कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के बयान को भी सही ठहराता है जिसमें उन्होंने आतंकवाद को लेकर अमेरिकी डबल स्टैंडर्ड की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद के वॉशिंगटन के साथ संबंध अमेरिका के हित में नहीं हैं।

संबंधित खबरें

क्या कहा बाइडेन नेसंयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान "दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक हो सकता है क्योंकि उसके पास सामंजस्य के बिना परमाणु हथियार हैं।।' बाइडेन के इस बयान को लेकर पाकिस्तानी सरकार की मुश्किल बढ़ सकती है और इमरान खान शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोल सकते हैं। बाइडेन ने उन्होंने गुरुवार को डेमोक्रेटिक कांग्रेस अभियान समिति के एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर प्रकाशित पते की एक प्रतिलेख में बाइडेन के हवाले से कहा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी वैश्विक स्तर पर बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में की गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed