बच गई अमेरिकी सरकार, बाइडन ने कर दिए उस विधेयक पर हस्ताक्षर, जिसके कारण ठप हो सकती थी US GOVT

शनिवार को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस बिल पर साइन कर दिया है, जिससे अमेरिकी सरकार ठप होने से बच जाएगी। अमेरिकी सरकार पर शटडाउन होने का खतरा मंडरा रहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

मुख्य बातें
  • ठप होने से बच गई अमेरिकी सरकार
  • बाइडन ने कर दिया बिल पर साइन
  • न होता साइन तो ठप हो जाती सरकार

अमेरिका में भली ही जो बाइडन की पार्टी हार चुकी है, डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं। लेकिन अभी भी सत्ता बाइडन के पास ही है, ट्रंप अगले साल पावर में आएंगे। इसी बीच खबर आई कि अमेरिकी सरकार ठप होने वाली है, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। हालांकि अब खबर आ रही है कि जो बाइडन ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके कारण अमेरिकी सरकार ठप हो सकती थी।

क्रिसमस से पहले ठप हो सकती थी सरकार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिये हैं जिससे क्रिसमस से पहले सरकार के ठप होने की आशंक टल गई है। इसके साथ ही वाशिंगटन में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल का अंत हो गया, क्योंकि कांग्रेस ने समय सीमा बीतने के बाद द्विदलीय बजट योजना पारित की थी और वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य मांग खारिज कर दी थी।

End Of Feed