बच गई अमेरिकी सरकार, बाइडन ने कर दिए उस विधेयक पर हस्ताक्षर, जिसके कारण ठप हो सकती थी US GOVT
शनिवार को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस बिल पर साइन कर दिया है, जिससे अमेरिकी सरकार ठप होने से बच जाएगी। अमेरिकी सरकार पर शटडाउन होने का खतरा मंडरा रहा था।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
मुख्य बातें
- ठप होने से बच गई अमेरिकी सरकार
- बाइडन ने कर दिया बिल पर साइन
- न होता साइन तो ठप हो जाती सरकार
अमेरिका में भली ही जो बाइडन की पार्टी हार चुकी है, डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं। लेकिन अभी भी सत्ता बाइडन के पास ही है, ट्रंप अगले साल पावर में आएंगे। इसी बीच खबर आई कि अमेरिकी सरकार ठप होने वाली है, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। हालांकि अब खबर आ रही है कि जो बाइडन ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके कारण अमेरिकी सरकार ठप हो सकती थी।
ये भी पढ़ें- US Shutdown: 'गवर्नमेंट शटडाउन' क्या होता है? क्या बंद होने वाली है अमेरिकी सरकार? 10 प्वाइंट में समझे सारा गणित
क्रिसमस से पहले ठप हो सकती थी सरकार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिये हैं जिससे क्रिसमस से पहले सरकार के ठप होने की आशंक टल गई है। इसके साथ ही वाशिंगटन में कई दिनों से चल रही उथल-पुथल का अंत हो गया, क्योंकि कांग्रेस ने समय सीमा बीतने के बाद द्विदलीय बजट योजना पारित की थी और वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य मांग खारिज कर दी थी।
इस बिल से क्या होगा
यह समझौता सरकार को 14 मार्च तक वर्तमान स्तर पर वित्तपोषित करेगा तथा आपदा सहायता के लिए 100 अरब अमेरिकी डॉलर और किसानों को कृषि सहायता के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा। अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन सांसद माइक जॉनसन ने कहा था कि सांसद ‘‘हमारे दायित्वों को पूरा करेंगे’’ और संघीय सरकार को ठप नहीं होने देंगे। लेकिन एक उथल-पुथल भरे सप्ताह के अंत में परिणाम अनिश्चित था क्योंकि ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि समझौते में सरकार की उधार सीमा में वृद्धि का मुद्दा भी शामिल हो और अगर ऐसा नहीं होता को सरकार को ठप होने दें।
बच गई अमेरिकी सरकार
जॉनसन की संशोधित योजना को निचले सदन ने 34 के मुकाबले 366 मतों से और सीनेट ने आधी रात के बाद इसे 11 के मुकाबले 85 मतों से पारित कर दिया। इसके बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि उसने ‘शटडाउन’ (वित्त नहीं होने पर सरकारी कामकाज ठप) की तैयारियां बंद कर दी हैं। सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने कहा कि सरकार अब ठप नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited