राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के और करीब आए डोनाल्ड ट्रंप, न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव जीता

Donald Trump : अमेरिका के प्रमुख समाचार संगठनों ने एक चौथाई मतगणना होने के साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव को ट्रंप के पक्ष में बताया है। ट्रंप अभी तक गिने गए मतों में 52.5 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं और हेली को 46.6 प्रतिशत मत मिले हैं।

ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव जीता।

Donald Trump : इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के लिए अच्छी खबर है। कॉकस एवं प्राइमरी चुनाव में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब मंगलवार को उन्होंने न्यू हैंपशायर प्राइमरी के चुनाव में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद वह रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के और करीब आ गए हैं। उम्मीदवार बन जाने पर राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडेन से होगा। हालांकि, उनकी प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं।
संबंधित खबरें

हेली को 46.6 प्रतिशत मत मिले

संबंधित खबरें
अमेरिका के प्रमुख समाचार संगठनों ने एक चौथाई मतगणना होने के साथ रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव को ट्रंप के पक्ष में बताया है। ट्रंप अभी तक गिने गए मतों में 52.5 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं और हेली को 46.6 प्रतिशत मत मिले हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हेली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। वह रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के खिलाफ खड़ी इकलौती उम्मीदवार हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed