पाकिस्तान में कोई कम नहीं, बिलावल बोले PTI आतंकियों का समूह तो इमरान ने किया पलटवार

Imran Khan Latest News: पाकिस्तान की सियासत में बवाल चुनाव को लेकर है, इमरान खान का कहना है कि शहबाज शरीफ डर की वजह से इलेक्शन नहीं कराना चाहती है और मौजूदा हालात के लिए वो खुद जिम्मेदार है। उनके इस बयान पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने निशाना साधा।

इमरान खान, पीटीआई चीफ

मुख्य बातें
  • चुनाव कराने से क्यों भाग रही है पाकिस्तान सरकार
  • पीटीआई चीफ इमरान खान का पलटवार
  • इमरान के समर्थन में न्यायपालिका बनी दीवार

Imran Khan Latest News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान अदालत के आदेश के बाद आजाद हैं। लेकिन पाकिस्तान की सियासत अब भी अशांत है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो(Bilawal Bhutto) ने कहा कि पीटीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकियों के समूह से बातचीत कैसे कर सकते हैं। वहीं इमरान खान ने कहा कि देश में लोकतंत्र निचले स्तर पर है। सेना ने उनका अपहरण किया। इस्लामाबाद में बीते दिनों जो कुछ हुआ वो शहबाज शरीफ(Shebaz sharif) की वजह से हुआ, वो जानते है कि चुनाव होने पर उनका अंजाम क्या होने वाला है।इमरान खान ने कहा कि इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि चुनाव की अनुमति देने का एकमात्र तरीका यह है कि अगर मैं जेल के अंदर हूं या मारा गया हूं। मुझ पर दो प्रयास हुए हैं।जब वो दूर थे तब घर पर छापा मारा गया, प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित हिंसा के बारे में कहा कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं।

पाकिस्तान में जंगलराज

इमरान खान ने कहा कि लोकतंत्र सर्वकालिक निम्न स्तर पर है। हमारे पास एकमात्र उम्मीद न्यायपालिका है। पाकिस्तान के उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में पूर्व प्रधानमंत्री को इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद, देश भर में हिंसा भड़क उठी, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।पहली बार उन्होंने मुझे गिरफ्तारी वारंट जेल के अंदर दिखाया था। जंगल के कानून में होता है, फौजी ने मुझे अगवा किया। पुलिस कहां थी? कानून कहां है? यह जंगल का कानून है। ऐसा लगता है कि यहां मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया है।

14 महीने का इंतजार नहीं करते

End Of Feed