Bilawal Bhutto:कूटनीति के कच्चे खिलाड़ी निकले बिलावल, इस्लामाबाद पहुंच भारत को सुनाई खरीखोटी
Bilawal Bhutto:पाकिस्तान के नेताओं की यह आदत रही है कि आतंकवाद के मुद्दे पर खुद को पीड़ित बता दो। हाल ही में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक गोवा में संपन्न हुई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि दरअसल प्रोपगेंडा के जरिए उनके मुल्क के प्रति असुरक्षा का भाव पैदा किया गया है। लेकिन उनके इस बयान का जवाब विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने तथ्यों के अलग अंदाज में दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री हैं बिलावल भुट्टो
'प्रोपगेंडा की वजह से असुरक्षा का भाव'
बिलावल भुट्टो ने कहा कि दरअसल प्रोपगेंडा की वजह से असुरक्षा का भाव है। लेकिन वो प्रोपगेंडा गोवा जाकर टूटा भले ही उन्होंने कुछ नहीं कहा हो। यह सिर्फ भारत के संदर्भ में नहीं बल्कि उन सभी देशों से संबंधित है जो पाकिस्तान को आतंकवाद से जोड़ते हैं। अगर भारत के विदेश मंत्री यह कहते हैं कि पीड़ित और आतंकियों को बढ़ावा देने वालों को एक साथ नहीं बैठना चाहिए तो वह घृणा का भाव है। एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बिलावल भुट्टो ने कहा कि हमें कूटनीतिक कामयाबी के लिए आतंकवाद को हथियार बनाने के चक्कर में ना फंसे। इस बयान के बाज विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई भी कूटनीतिक कामयाबी के लिए नहीं कर रहा। हम पाकिस्तान का पर्दाफाश राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कर रहे हैं।
बिलावल भुट्टो को करारा जवाब
डॉ एस जयशंकर ने कहा कि शस्त्रीकरण करना (The weaponisation)यह एक रोचक बयान है, दरअसक इसके जरिए माइंडसेट के बारे में जानकारी मिलती है कि इसका और मतलब क्या है। इसका तो अर्थ साफ है कि जो कुछ आप कर रहे हैं वो वैध और कोई उसे बढ़ावा दे रहा है। आप तकनीक का शस्त्रीकरण कर रहे हो, कुछ लोग कहते हैं कि आप आतंकवाद को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हो, इसका अर्थ यह हुआ कि आप आतंकवाद को वैध मानते हो।क्या हमें आतंकवाद को हथियार नहीं बनान चाहिए। आप के कहने का अर्थ यह है कि पीड़ित के तौर पर हम इस समस्या के साथ रहें। आप एक तरफ आतंकवाद को बढ़ावा दें और दूसरी तरफ कहें कि कुछ ना बोलो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited