भारत का विकास देख फिदा हो गए Bill Gates, बांधे तारीफों के पुल; PM मोदी से हुई मुलाकात को बताया यात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र

Bill Gates: बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बारे में बताते हुए कई बातें अपने ब्लॉग में लिखी हैं। बिल गेट्स ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत ने उन्हें भारत की प्रगति के बारे में पहले से कहीं अधिक आशावादी बना दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है।

pm modi biil gates.

बिल गेट्स ने की पीएम मोदी से मुलाकात

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bill Gates: अमेरिकी अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई मंत्रियों, बिजनेसमैन से मुलाकात की थी। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरे को लेकर अब उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत की तरक्की के बारे में बात की है। उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की है।

क्या कहा बिल गेट्स ने

बिल गेट्स ने भारत में चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से इस ब्लॉग में लिखा है। अपने आधिकारिक ब्लॉग के लिए लिखते हुए, बिल गेट्स ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए, बिल गेट्स ने कहा- "मेरी यात्रा का एक मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार की बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि को-विन दुनिया के लिए एक आदर्श है और मैं इससे सहमत हूं। भारत स्वास्थ्य, विकास और जलवायु के क्षेत्र में जो प्रगति कर रहा है, प्रधानमंत्री के साथ बातचीत ने मुझे उसे लेकर और भी आशावादी बना दिया है। यह देश दिखा रहा है कि जब हम नवाचार में निवेश करते हैं तो क्या-क्या संभव है। मुझे उम्मीद है कि भारत इस प्रगति को जारी रखेगा और अपने नवाचारों को दुनिया के साथ साझा करता रहेगा।"

वैक्सीन को लेकर तारीफ

बिल गेट्स ने स्वास्थ्य, विकास और जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश दिखा रहा है कि जब नवाचार में निवेश किया जाता है तो क्या संभव है। गेट्स ने कहा- "भारत के पास बहुत सारे सुरक्षित, प्रभावी और किफायती टीकों के निर्माण की अद्भुत क्षमता है, जिनमें से कुछ गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित हैं। भारत में उत्पादित टीकों ने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई है और दुनिया भर में अन्य बीमारियों को रोका है।"

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तारीफ

कोरोना के समय में जिस तरह से भारत में टीके लगाए गए और दुनिया भर में टीके भेजे गए, उसके लिए भी गेट्स भारत के मुरीद दिखे। उन्होंने कहा-"नए जीवन रक्षक उपकरणों का उत्पादन करने के अलावा, भारत उन्हें वितरित करने में भी बेहतर है। भारत ने Co-WIN नामक एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म बनाया, जिसने लोगों को टीके के लिए शेड्यूल करने में आसानी हुई। इससे वैक्सीन अपॉइंटमेंट में आसानी हुई। उन लोगों के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित करने में आसानी हुई, जिन्हें टीका लगाया गया था।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited