BJP नेता के बेटे ने किया पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन निकाह, अब दुल्हन का इंतज़ार; जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा के एक नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से ऑनलाइन निकाह चर्चा का विषय बन गया है। जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप जहरा से हुई है।

Online Nikah

BJP नेता के बेटे ने किया पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन निकाह

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच भले ही सरहदें और दीवारें खड़ी हो गई हों लेकिन दोनों देशों के लोगों के दिलों में रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में देखने को मिला जहां एक भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर में तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने के कारण आखिरकार शुक्रवार रात दोनों देशों के मौलानाओं ने ऑनलाइन निकाह कराया। सैकड़ों लोग बारात के तौर पर पहुंचे थे, इसी तरह पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी शादी के लिए दुल्हन के घर लोग जुटे थे। दोनों की शादी के बाद अब दूल्हा पाकिस्तान से वीजा मिलने के बाद दुल्हन की विदाई का इंतजार कर रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला

जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप जहरा से तय की थी। शादी के लिए उच्चायुक्त के यहां वीजा के लिए आवेदन किया था। जैसे-जैसे शादी की तिथि नजदीक आती गई, वीजा जारी न होने से उनकी चिंता बढ़ती गई। इसी दौरान पाकिस्तान में लड़की की मां राना यास्मीन जैदी की तबीयत खराब हो गई तथा उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। ऐसे में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर से फोन पर बात कर निकाह ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया तथा आखिरकार शुक्रवार की रात तहसीन शाहिद सैकड़ों बारातियों के साथ इमामबाड़ा कल्लू मरहूम पहुंचे तथा टीवी स्क्रीन पर सबके सामने ऑनलाइन निकाह पढ़ाया।

इस्लाम में निकाह के लिए लड़की की इजाजत जरूरी

इस निकाह को पढ़ाने आए शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने निकाह पढ़ने के बाद कहा कि इस्लाम में निकाह के लिए लड़की की इजाजत जरूरी होती है, जिसे लड़की खुद मौलाना को देती है, ऐसे में अगर मौलाना ऑनलाइन यह इजाजत दे देते हैं तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह पढ़ा सकते हैं। मौलाना ने कहा कि दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण दोनों तरफ के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में अगर दोनों देशों के हुक्मरान चाहें तो बातचीत के जरिए इस आग को ठंडा कर सकते है। हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा ने लोगों में उम्मीद जगाई है। वहीं शादी में जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ ही भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशू भी मौजूद रहे। सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की बधाई दी। पाकिस्तान की तरह ही पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत शुरू करने की अपील की है। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच सुलग रही आग ठंडी पड़ जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited