पाकिस्तानः सियासी दल के सम्मेलन में आत्मघाती धमाका, 44 की गई जान और 200 से ज्यादा घायल
Blast In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सियासी दल के सम्मेलन में भीषण विस्फोट से 44 लोगों की मौत की खबर है वहीं हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
खैबर पख्तूनख्वा में सियासी दल के सम्मेलन में भीषण विस्फोट से 39 लोगों की मौत की खबर है
पाकिस्तान से एक बार फिर से बड़े बम धमाके की खबर सामने आई है, बताते हैं कि ये खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में हुआ है, इस बम धमाके में 44 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं इसके साथ इस बम धमाके की वजह से 200 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं, घटना में मृतक संख्या और बढ़ने का अनुमान है, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बम ब्लास्ट के बाद वहां पर राहत और बचाव अभियान पुलिस और सुरक्षाबल चला रहे हैं, पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट सभा स्थल के अंदर हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी तक विस्फोट के कारण की पुष्टि नहीं की है।
जेयूआई-एफ खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता अब्दुल जलील खान ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट शाम करीब चार बजे उस समय हुआ जब मौलाना लईक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान जेयूआई-एफ एमएनए मौलाना जमालुद्दीन और सीनेटर अब्दुल रशीद भी मौजूद थे।
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज का एक कैमरामैन भी घायल
जेयूआईएफ के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्ला ने टीवी चैनल से बात करते हुए सरकार से घायलों के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है, वहीं पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज का एक कैमरामैन भी घायल हुआ है।
कहा जा रहा है कि यह एक सुसाइड अटैक था
'जियो न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ, कहा जा रहा है कि यह एक सुसाइड अटैक था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited