काबुल में जहां आकर रुकते थे चीनी अधिकारी, वहां हुआ बम से हमला, तीन की मौत, 21 लापता
तालिबान के सत्ता में आने के बाद से आफगानिस्तान की हालत और बिगड़ती दिख रही है। काबुल में कई बार हमले हो चुके हैं, जिसमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। इस बार चीन के लोगों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में तीन की मौत की खबर है।
काबुल के एक होटल में ब्लास्ट
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक होटल में बम से हमला हुआ है। इस होटल में चीन के अधिकारी और व्यापारी अक्सर आकर रुकते थे। इसे चीनी अधिकारियों के पनाहगाह के रूप में जाना जाता है। इस होटल में पहले बम ब्लास्ट करते हुए हमलावर अंदर घुस गए और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 21 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हमले के समय होटल में काफी लोग थे।
दोपहर को हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार दोपहर एक धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने 'छिटपुट गोलीबारी' भी सुनी है। लोकल मीडिया के मानें तो हमला वहां किया गया जहां 'चीनी' रह रहे थे। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी में स्थिति इस इमारत में चीनी व्यापारियों अक्सर रुका करते थे।
बंधक बनाने की सूचना
हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस होटल के पास पहुंची और इलाके को घेर कर आतंकवादियों से लोहा लेने लगी। अभी गोलीबारी रूक गई है। इस हमले में कितने हमलावार शामिल थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी है। कहा जा रहा है कि हमलावर अभी जिंदा हैं और उन्होंने होटल के अंदर लोगों को बंधक बना रखा है।
पुलिस ने क्या कहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता खालिद ज़दारन ने कहा- "आज दोपहर करीब 2:30 बजे, काबुल शहर के शाहरनो इलाके में एक होटल पर हमला किया गया। सुरक्षा बलों क्षेत्र में पहुंच गए हैं और हमलावरों को जवाब दिया जा रहा है।"
किसी ने नहीं ली है जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आईं हैं, उसमें होटल में धुआं ही धुआं दिख रहा है, जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से लटके हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे आईएसआईएस के एक गुट का हाथ है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में सुप्रीम कोर्ट के पास हुए 2 धमाके, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल
Israeli-Lebanon War: लेबनान पर इज़रायली हवाई हमलों में 78 की मौत, 122 घायल
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच Press की स्वतंत्रता को खतरा, 167 पत्रकारों की मान्यता रद्द; एडिटर्स काउंसिल ने जताई चिंता
कौन हैं तुलसी गबार्ड? डोनाल्ड ट्रंप की टीम में पहली हिंदू महिला, जिसे मिली अहम जिम्मेदारी
अमेरिका के CIA अधिकारी ने लीक किया था ईरान पर इजराइली हमले का प्लान, FBI ने किया गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited