IED ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान, BLA ने ली धमाके की जिम्मेदारी; एक की मौत, 35 अन्य घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुरबत में आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी अलगाववादी संगठन 'बलूच लिबरेशन आर्मी' ने ली है।

IED ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Pakistan Blast: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर तुरबत में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के बाद सड़क पर दौड़ रहे वाहनों में से एक ने आग पकड़ ली।

IED ब्लास्ट

पुलिस अधिकारी रोशन बलूच ने बताया कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर है और बाकी की हालत स्थिर है। हताहतों में ज्यादातर सैनिक हैं। बलूच ने बताया कि यह आईईडी सड़क के किनारे खड़ी एक कार में रखा गया था और उसमें दूर से धमाका किया गया।

BLA ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी

बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है। अलगाववादी संगठन 'बलूच लिबरेशन आर्मी' (BLA) ने धमाके की जिम्मेदारी ली है, लेकिन हताहतों की संख्या अधिक बताई है। बीएलएल ने दावा किया कि आईईडी से एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया।

End Of Feed