'आप हमारे दुश्मन हसीना की मदद करेंगे तो रिश्ते का सम्मान करना मुश्किल हो जाएगा', BNP नेता ने दी भारत को खुली धमकी

Gayeshwar Roy : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाए जाने की रिपोर्टों पर रॉय ने कहा कि बीएनपी में देश के अलग-अलग समुदाय के लोग हैं। यह सभी धर्मों के लोगों की पार्टी है। बीएनपी एक राष्ट्रवादी पार्टी है लेकिन हम सभी समुदायों के लोगं के अधिकारों में विश्वास करते हैं।

मोहम्मद यूनुस बने हैं अंतरिम सरकार के सलाहकार।

मुख्य बातें
  • पांच अगस्त को पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आईं
  • बांग्लादेश में गुरुवार को एक अंतरिम सरकार का गठन हुआ
  • नोबेल पुरस्कार विजेता मो. यूनुस अंतरिम सरकार के सलाहकार बने हैं
Gayeshwar Roy : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बीते पांच अगस्त से भारत में हैं। समझा जाता है कि वह अगले कुछ समय तक यहीं रह सकती हैं। एक तरह से उन्होंने भारत में अस्थायी रूप से राजनीतिक शरण ले रखी है लेकिन यह बात वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) को अच्छी नहीं लग रही है। बीएनपी के एक बड़े नेता ने कहा है कि 'आप यदि हमारे दुश्मन की मदद करेंगे तो भारत और बांग्लादेश के बीच जो आपसी सहयोग है, उसका सम्मान करना मुश्किल हो जाएगा।'

भारत वैसा ही व्यवहार करे-बीएनपी नेता

दिल्ली को यह सीधा संदेश बीएनपी के वरिष्ठ नेत गायेश्वर रॉय ने दिया है। रॉय बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य हैं। यह समिति पार्टी से जुड़े सभी बड़े निर्णय करती है। रॉय ने नसीहत देते हुए कहा कि 'दो देशों के बीच सहयोग की जो आपसी भावना होती है, भारत को उसी के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए।' टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक 1991 में बीएनपी की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रह चुके रॉय ने कहा, 'हसीना सरकार में जो हमारे विदेश मंत्री थे, उन्होंने पिछले चुनाव से पहले कहा था कि सरकार में वापसी के लिए भारत हसीना की मदद करेगा। अब भारत हसीना की मदद कर रहा है। भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच कोई विवाद नहीं है लेकिन क्या भारत को क्या एक ही पार्टी को आगे बढ़ाना चाहिए, पूरे देश को नहीं?'
End Of Feed
अगली खबर