पाकिस्तान में बम ब्लास्ट, तीन लोगों की मौत, सात पुलिसकर्मी समेत 16 लोग घायल

Bomb blast in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पिशिन जिले में बम ब्लास्ट होने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 7 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोटक सामाग्री मोटरसाइकिल में रखी थी, पुलिस मुख्यालय के पास ब्लास्ट हुई है।

Bomb Blast

पाकिस्तान में बम ब्लास्ट (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • बम ब्लास्ट में दो बच्चों और एक महिला की मौत
  • पिशिन डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के पास हुआ विस्फोट
  • PM ने घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार देने का दिया निर्देश
Bomb blast in Pakistan: पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान से पुलिस अधिकारियों और चौकियों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला बलूचिस्तान के पिशिन जिले से सामने आया है। जहां शनिवार को सुरखाब चौक के पास मुख्य बाजार में बम ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। इस घटना में 16 लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया मोटरसाइकिल पर लगे रिमोट कंट्रोल बम के पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास फटने से घायल हुए लोगों में सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2022 में सरकार के साथ एक संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कसम खाने के बाद पुलिसकर्मियों पर हमले बढ़ गए हैं।

मोटरसाइकिल में रखा था विस्फोटक सामान

पिशिन सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) मुजीबुर रहमान के मुताबिक एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। जिसके ब्लास्ट होने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट पिशिन डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के नजदीक हुआ। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) की टीम पहुंच गई है और जांच के लिए सबूत इकट्ठा करने में टीम है।

पीएम शहबाज शरीफ ने की घटना की निंदा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर हमला करने वाले कायर आतंकवादी इंसान कहलाने के लायक नहीं है। उन्होंने घायल लोगों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार देने का भी निर्देश दिया है। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करके उन्हें सजा देने का आह्वान किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited