Brazil में बारिश और बाढ़ के बाद भूस्खलन से हाहाकार! सड़कें धंसीं-ढहे मकान, 26 की गई जान
Brazil Floods & Landslides: साओ सेबेस्टियाओ के महापौर फेलिप ऑगस्टो ने कहा, “हमारे बचाव दल कई स्थानों पर नहीं पहुंच पाए। यह एक अफरा-तफरी की स्थिति है।” उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण दर्जनों लोग लागता हैं और 50 से ज्यादा घर ढह गए।
इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में बताया गया कि साओ सेबस्टियाओ के ‘सिटी हॉल’ ने रविवार को पुष्टि की थी कि 25 लोगों की मौत हो चुकी है। उबातुबा के महापौर ने सात साल की लड़की की मौत की जानकारी दी है। साओ सेबस्टियाओ, उबातुबा, इल्हाबेला और बर्टिओगा के शहर सबसे बुरी तरह प्रभावित कुछ इलाकों में से हैं। वहां आपदा के हालत हैं, जिसके मद्देनजर इन्होंने अपने कार्निवल उत्सव को रद्द कर दिया, जबकि वहीं बचाव दल लापता, घायल और मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे रहे।
उधर, ब्राजीली राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डा सिल्वा ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर पर बताया कि वह प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। साओ पाउलो राज्य सरकार की ओर से स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया गया कि क्षेत्र में एक दिन में 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है जो इतनी कम अवधि में ब्राजील में अब तक हुई सबसे ज्यादा बारिश है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited