ब्राजील में बड़ा हादसा: बार्सिलोस में एयरक्रॉफ्ट क्रैश, विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत
Brazil plane crash: बार्सिलोस में एक मीडियम साइज एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें 12 यात्रियों के अलावा दो चालक दल के सदस्य भी सवार थे। रिपोर्ट में सिविल डिफेंस के हवाले से कहा गया है कि इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।
ब्राजील में विमान हादसा
Brazil plane crash: ब्राजील में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा इतना बड़ा था कि विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना राजधानी मनौस से लगभग 400 किलोमीटर दूर बार्सिलोस में हुई। सामने आईं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विमान हादसे में जान गंवाने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोस में एक मीडियम साइज एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें 12 यात्रियों के अलावा दो चालक दल के सदस्य भी सवार थे। रिपोर्ट में सिविल डिफेंस के हवाले से कहा गया है कि इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है। दुर्घटना तब हुई जब विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।
लैंडिंग के समय हो रही थी बारिश
कहा जा रहा है कि विमान खराब मौसम के कारण हादसे का शिकार हुआ है। दरअसल, विमान जिस समय लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, उस समय भारी बारिश हो रही थी। सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्रिवेंशन ऑफ एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट्स (Cenipa) ने एक बयान में पुष्टि की कि एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट्स की जांच और रोकथाम के लिए सातवीं क्षेत्रीय सेवा (Seripa VII) के जांचकर्ताओं को विमान दुर्घटना स्थल पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था।
मनौस एरोटैक्सी का था विमान
राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन एजेंसी (एएनएसी) के अनुसार, विमान मनौस टैक्सी Aereo नाम की कंपनी का था और उसे हवाई टैक्सी सेवा के लिए नियमित और अधिकृत किया गया था। विमान का संचालन करने वाली कंपनी मनौस एरोटैक्सी ने एक बयान में पुष्टि की कि दुर्घटना में पीटी-एसओजी विमान शामिल था। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होती है, इसलिए हम निश्चित हैं कि दुर्घटना में शामिल विमान और चालक दल उड़ान योग्यता के लिए आवश्यक सभी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, और हम इस दुर्घटना से संबंधित सभी विवरणों को स्पष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited