Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, 61 लोगों की मौत

Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर के मुताबिक इस विमान में 61 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है।

Brazil Plane Crash

ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा विमान हादसा, 61 लोगों की मौत

मुख्य बातें
  • ब्राजील के साओ पाओलो में विमान हुआ क्रैश
  • हादसे में 61 लोगों की मौत
  • विमान कंपनी कर रही मामले की जांच दुर्घटना किस कारण से हुई

Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाओलो में एक बड़ा हादसा हो गया है यहां एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रॉयटर के मुताबिक इस विमान में 61 लोग सवार थे। विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एयरलाइन वोएपास ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। ब्राजील में यात्री विमान दुर्घटना में सभी 61 लोगों की मौत हो गई।

विमान में 57 यात्री थे सवार

एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में 57 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। विमान, वोएपास एयरलाइन द्वारा संचालित एटीआर 72-500, दक्षिणी पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, जब यह विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वोएपास ने शुरू में कहा था कि विमान में 58 यात्री सवार थे, लेकिन बाद में एयरलाइन की वेबसाइट पर एक बयान में यह आंकड़ा संशोधित कर 57 कर दिया गया।

बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि विमान पेड़ों के ऊपर गिर रहा है और उसके बाद काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited