पिता के हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस में शामिल हुई बेटी, 25 साल बाद पूरा हुआ इंतकाम

Brazil Police Officer: ब्राजील में गिराल्डो की फरवरी 1999 में 20 पाउंड के कर्ज के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई जब गिराल्डो अपने एक दोस्त के साथ बैठे थे। इसके बाद गिराल्डो की बेटी डेउस ने पुलिस अधिकारी बनने की कसम खाई और अपने पिता के कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

Brazil police officer

Brazil Police Officer: ब्राजील के बाओ विस्टा की रहने वाली गिस्लेने डे डेउस की कहानी आपको फिल्मी लग सकती है, लेकिन उनकी कहानी सच है। दअरसल, डेउस जब 9 साल की थीं, जब उनके पिता की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। पांच बहनों में सबसे बड़ी डेउस पर परिवार की जिम्मेदारी थी, तो पिता के कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाने का इरादा भी। अपने इंतकाम को पूरा करने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखा और करीब 25 साल बाद कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाकर उन्होंने अपना इंतकाम पूरा किया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी डेउस के पिता गिराल्डो की फरवरी 1999 में 20 पाउंड के कर्ज के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई जब गिराल्डो अपने एक दोस्त के साथ बैठे थे। इसी दौरान 20 पाउंड के कर्ज के लिए रेमुंडो गोम्स नाम के एक शख्स के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद गोम्स ने गिलवाडो की हत्या कर दी।

हत्या के बाद फरार हो गया गोम्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड के बाद गोम्स पकड़ा गया और उस पर मुकदमा चला। 2013 में उसे 12 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, फैसले के खिलाफ अपील करते हुए उसने कारावास से बचने की कोशिश की। 2016 में उनकी अंतिम अपील खारिज होने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, लेकिन गिरफ्तारी से पहले गोम्स फरार हो गया। इसके बाद उसकी तलाश फाइलों में ही सिमटकर रह गई।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed