Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व ISI चीफ के खिलाफ एक्शन, सेना ने हिरासत में लिया

Breaking News: पाकिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख को सेना ने हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

पूर्व आईएसआई प्रमुख।

Breaking News: पाकिस्तान की सेना ने आईएसआई (ISI) के पूर्व चीफ फैज हमीद को सैन्य हिरासत में लिया है। सैन्य हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को बताया कि पूर्व खुफिया प्रमुख फैज हमीद को सेना की हिरासत में ले लिया गया है और टॉप सिटी हाउसिंग स्कीम घोटाले के सिलसिले में उनके कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बता दें कि ऐसा पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व खुफिया प्रमुख के खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) के खिलाफ टॉप सिटी मामले में की गई शिकायतों की सत्यता का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा विस्तृत कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की गई।

क्यों हिरासत में लिए गए हमीद?

बता दें कि सेना ने कथित तौर पर इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख के खिलाफ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए अप्रैल में एक जांच समिति गठित की थी। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद को 2019 से 2021 तक जासूसी एजेंसी का नेतृत्व करते समय बेहद शक्तिशाली माना जाता था।
End Of Feed